top of page

Ambedkar Saheb Media Group

Public·53 people

भारत सविंधान के निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्यप्रदेश राज्य के महु नामक गाँव में हुआ था भले ही बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर एक निचली जाति महार में जन्म लिया था लेकिन अपनी दूरदर्शिता के चलते पूरे विश्व में व्यापक रूप से पहचाने जाते है.


वो कहते है न इन्सान अपने जन्म से नही बल्कि कर्मो से महान बनता है ऐसा ही कुछ बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के साथ हुआ था उनका जन्म भले ही एक अछूत माने वाली जाति में हुआ हो लेकिन जीवन के संघर्ष से यह बता दिया की हम इन्सान चाहे अमीर, गरीब, किसी भी जाति में पैदा हो ये फर्क नही पड़ता है लेकिन आप क्या कर रहे है इसका आपके ऊपर जरुर फर्क पड़ता है



vision5design

About

Welcome to the Ambedkar Saheb Media Group! 😀 Let's celebra...
bottom of page